मुजफ्फरपुर, मई 19 -- मुजफ्फरपुर, हि.टी.। लीची किसानों के विरोध को देखते हुए रेलवे ने एडवांस लीज बुकिंग का फैसला वापस ले लिया है। सोनपुर मंडल के वरीय वाणिज्य प्रबंधक रौशन कुमार ने रविवार को अपने पूर्व के आदेश को निरस्त कर दिया। साथ ही पूमरे के डिप्टी मंडल वाणिज्य प्रबंधक (एफएम), मुख्य वाणिज्य निरीक्षण मुजफ्फरपुर व सोनपुर को पत्र भेजकर इसकी जानकारी दी है। जानकारी हो कि रेलवे ने लीची ढुलाई से अधिक कमाई के लिए महाराष्ट्र की एक लीज कैरियर कंपनी को एडवांस लीज बुकिंग कर दिया था। यह आदेश 20 मई से 15 जून तक के लिए था। इसके बाद लीची किसानों को मुजफ्फरपुर से मुंबई लीची भेजने के लिए 35 प्रतिशत अधिक भाड़ा देना होता। मालूम हो कि सामान्य बुकिंग के तहत लगभग 725 रुपये प्रति क्विंटल लीची की बुकिंग होगी। अगर एडवांस लीज बुकिंग का नियम होता तो किसानों को एक क...