भागलपुर, जून 5 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। नगर निगम ने बुधवार को शहरी क्षेत्र की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए अभियान चलाया। बुधवार को अतिक्रमण दस्ता की टीम ने तिलकामांझी चौक से कचहरी चौक (पुलिस लाइन रोड) और घूरनपीर बाबा चौक से नया बाजार चौक (विवेकानंद पथ) में भ्रमण किया। जहां सड़क किनारे पसरे फुटकर और आम/लीची विक्रेताओं को पीछे हटाया गया। अभियान के दौरान, दस्ता प्रभारी जय प्रकाश यादव ने स्टेशन चौक पर विशेष कार्रवाई करते हुए Rs.5,600 का जुर्माना भी वसूला। शहर में सड़क किनारे मौसमी फल विक्रेताओं द्वारा किए गए अतिक्रमण से यातायात बाधित हो रहा है। लीची के पत्तों से शहर की साफ-सफाई भी प्रभावित हो रही है। खासकर डिक्सन चौक से लोहिया पुल होते हुए स्टेशन चौक तक की स्थिति सबसे नारकीय बनी हुई है। उल्लेखनीय है कि अतिक्रमण हटाने वाले दस्ते के...