मोतिहारी, मई 4 -- मेहसी, निज संवाददाता। सामाजिक सरोकार व विकास के लिए समर्पित संस्था लीचीपुरम उत्सव समिति की बैठक रविवार को हॉस्पिटल रॉड स्थित सत्याश्रम में हुई। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष सुधीर कुमार सन्हिा ने की। संचालन महासचिव सुदष्टि नारायण ठाकुर ने किया।। समिति के कोर ग्रुप की इस बैठक में सर्वसम्मति से कई महत्वपूर्ण नर्णिय लिए गए, जो क्षेत्रीय उन्नति, कृषि विकास, स्वास्थ्य जागरूकता एवं सांस्कृतिक समृद्धि को नया आयाम देंगे। बैठक में लीची अनुसंधान केंद्र, मुसहरी (मुजफ्फरपुर) के सहयोग से लीची के वैज्ञानिक द्वारा विकास हेतु एक विशेष कार्यशाला आयोजित कराने का नर्णिय लिया गया। यह कार्यशाला किसानों को नई तकनीक, रोग नियंत्रण, और लीची उत्पादन को व्यावसायिक स्तर पर बढ़ाने की दिशा में प्रशक्षिति करेगी। जिला प्रशासन के सहयोग से जापानी इं...