मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 25 -- मुजफ्फरपुर। लीचीपुरम अभियान को लेकर संगठन निर्माण के लिए सोमवार को पारस मॉल में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें सुरेश कुमार गुप्ता को अध्यक्ष और नीतू तुलस्यान को मंत्री चुना गया। इसके अलावा अन्य सदस्यों का चयन कर शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में शामिल सदस्यों को लीचीपुरम पिन और मोमेंटो दिया गया। अध्यक्ष ने बताया कि यह अभियान लीची से जुड़े स्टार्टअप वाले लोगों को समर्पित है। साथ ही पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाना लक्ष्य है। कार्यक्रम में गौरव राज, रश्मि तुलस्यान, प्रेरणा हिसारिया, दीपा सिंघानिया, अनू पोद्दार, मुस्कान केसरी, अर्चना सिंह, मालती गुप्ता, दीप शिखा एवं मौनिता प्रसाद शामिल रहीं। लीचीपुरम समूह गान से शुरू कार्यक्रम में महिला सशक्तीकरण को लेकर लीचीपुरम आर्ट से जुड़े विभिन्न उत्पादों का प्रदर्शन किया ...