मुरादाबाद, फरवरी 7 -- डीपीजीएस में आयोजित उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ व जिला फुटबॉल एसोसिएशन के तहत आयोजित अंडर-15 खेलो इंडिया विमेंस फुटबॉल लीग तीसरे दिन शुक्रवार को तीन मैच खेले गए। पहला मैच बेहमान पब्लिक स्कूल व मॉडर्न पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया, जिसमे खेल के पहले हॉफ में एमपीएस की आयशा ने पहला गोल, कुछ देर बाद हिफजून ने एक और गोल कर दो गोल कि बढ़त बना ली। जबकि खेल के दूसरे हॉफ में एमपीएस की आयशा ने दूसरा गोल कर टीम को 3-0 कि बढ़त दिला दी। वहीं, बेहमान के खिलाड़ी भरपूर प्रयास के बाद गोल करने में असफल रहे। इस तरह यह मैच एमपीएस ने 3-0 से मैच जीत लिया। वहीं, दूसरा मैच जैडएफए व डीपीजीएस के बीच खेला गया। इस मैच में दोनों ही टीमों के खिलाड़ी गोल करने में असफल रहे, और यह मैच 0-0 पर समाप्त हो गया। तीसरा मैच सर सय्यद एकेडमी व मेथीडिस्ट गर्ल कॉलिज क...