नई दिल्ली, नवम्बर 1 -- भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रविवार को महिला विश्व कप का फाइनल खेला जाएगा। दोनों टीमों ने अपने-अपने सेमीफाइनल में बड़ी टीमों को शिकस्त दी और दमदार अंदाज में फाइनल में एंट्री मारी। दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली करारी हार को भुलाते हुए इंग्लैंड को विश्व कप के पहले सेमीफाइनल में 125 रनों से शिकस्त दी। वहीं भारतीय टीम ने दूसरे सेमीफाइनल में सात बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया। हालांकि जारी टूर्नामेंट में दोनों टीमों के प्रदर्शन पर नजर डालें तो खिताबी मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका का पलड़ा भारी लग रहा है। पेपर भी अफ्रीका की टीम भारत पर भारी है। आईसीसी महिला विश्व कप में दोनों टीमों ने 8-8 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से भारत ने 4 जीते हैं और तीन गंवाए हैं, जबकि एक मैच बेनतीजा रहा...