गुमला, जून 11 -- चैनपुर, बजरंग। गुमला जिला मुख्यालय से लगभग 72 किमी की दूर जंगलों एवं पहाड़ों की तलहटी में बसा लीगिरपाठ गांव विकास से कोसों दूर है। इस गांव के 38 घरों में रहने वाली पांच सौ से अधिक की आबादी वर्षों से मूलभूत समस्याओं से जूझ रहे हैं। गांव के लोगों के समक्ष पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। जल जीवन मिशन योजना के तहत गांव में चार जल मीनार तो लगया गया है, लेकिन उसमें से तीन जलमीनार खराब है। एक जलमीनार का निर्माणाधीन है। ग्रामीणों ने बताया कि सात माह पूर्व जलमीनार का निर्माण हो रहा था ,पर ठेकेदार लीपापोती कर अधूरा काम छोड़कर चला गया। फलस्वरूप ग्रामीणों को आधा किमी दूर खेत में बने चुंवा से पानी लाना पड़ता है। ग्रामीणों ने बताया कि सुबह उठने से लेकर सबको सोने तक पानी की चिंता बनी रहती है। गांव में बिजली का पोल और तार तो लग चुका है, ...