रांची, जून 28 -- रांची, वरीय संवाददाता। रांची विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल स्टडीज के एनएसएस इकाई की ओर से वन महोत्सव के तहत शनिवार को भाषण एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें इंस्टीट्यूट के सभी विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। निर्णायक डॉ मतंक मिश्रा, निशिकांत प्रसाद एवं उदय प्रताप सिंह थे। पेंटिंग में बब्लू प्रसाद सुमन, रश्मि सिंह, सुमेधा कुमारी और भाषण प्रतियोगिता में सत्य मिश्रा, अमन तिवारी व अनामिका क्रमश: पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। संचालन एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ हैप्पी भाटिया ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...