छपरा, फरवरी 27 -- छपरा,नगर प्रतिनिधि। जिला विधिक प्राधिकार में स्थापित लीगल सर्विस यूनिट ऑफ मेंटल इलनेस द्वारा कुंभ मेला में भटके युवक को सहायता उपलब्ध कराई गई। जिला विधिक प्राधिकार के कार्यालय में किसी व्यक्ति ने भटके युवक को पहुंचा दिया गया था। प्राधिकार के सचिव धर्मेंद्र कुमार पांडेय द्वारा एल एस यू एम के पैनल अधिवक्ता हरिओम बिहारी और पारा विधिक स्वयं सेवक गणेश मिश्रा को मार्ग दर्शन दिया। उसके बाद उनलोगों के द्वारा कुंभ में भटके मंद बुद्धि के युवक दीपक कुमार पटेल प जो बिहार शरीफ का रहने वाला था। उसे खाना एवं साफ कपड़ा देकर और उसे उसके घर बिहार शरीफ पहुंचवा दिया गया। जिला विधिक प्राधिकार के अंतर्गत लीगल सर्विस यूनिट ऑफ मेंटल इलनेस का यह पहला मामला आया था जिसे प्राधिकार के सचिव द्वारा उचित मार्ग दर्शन देकर भटके युवक को घर पर पहुंचवा दिया...