फर्रुखाबाद कन्नौज, जनवरी 13 -- फर्रुखाबाद। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव ने मेला श्री रामनगरिया में संचालित लीगल एंड क्लीनिक का निरीक्षण किया। इस दौरान पराविधिक वालंटियर को निर्देश दिये गए कि कोई ऐसा व्यक्ति जिसे विधिक राय की जरूरत है तो उसे विधिक राय देते हुये सहायता करें। उन्होंने कहा कि मेला जारी रहने तक लीगल वालंटियर्स रोजाना अपनी ड्यूटी नियमित रूप से करें। इस दौरान लीगल एंड डिफेंस काउंसिल सुरेंद्र कुमार राणा के अलावा पराविधिक वालंटियर्स मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...