धनबाद, नवम्बर 29 -- सिंदरी, प्रतिनिधि। सिन्दरी डीएवी पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को लिटरेसी क्लब की ओर से नशा उन्मूलन के लिए जागरुकता अभियान कार्यक्रम आयोजित की गई। इस दौरान बच्चों ने नशा उन्मूलन पर आधारित नशा नाश की जड़ है नामक एक लघु नाटक का मंचन किया गया। शिक्षक अमित कुमार द्वारा लिखित नाटक को छात्रों ने अपने प्रभावशाली अभिनय के माध्यम से नशे के दुष्प्रभावों का सजीव चित्रण किया। प्राचार्य अशोक कुमार सिंह ने कहा कि छात्रों को समाज से नशे के मुक्ति के लिए अग्रणी भूमिका निभानी चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...