शाहजहांपुर, दिसम्बर 16 -- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में लीगल एड डिफेंस काउन्सिल सिस्टम के तहत रिक्त पदों पर चयन प्रक्रिया तेज हो गई है। डिप्टी चीफ और असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउन्सिल के पदों के लिए साक्षात्कार की तिथि तय कर दी गई है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय के अनुसार 17 दिसंबर, बुधवार को सुबह 11 बजे से जिला न्यायाधीश के विश्राम कक्ष में साक्षात्कार आयोजित किए जाएंगे। इन पदों के लिए कुल 98 आवेदन प्राप्त हुए हैं। डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस काउन्सिल के लिए 29 जबकि असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउन्सिल के लिए 69 आवेदन आए हैं। चयन प्रक्रिया साक्षात्कार के आधार पर पूरी की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...