शाहजहांपुर, नवम्बर 26 -- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शाहजहांपुर द्वारा लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम में दो पदों पर संविदा के आधार पर नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव ओमप्रकाश तृतीय ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार डिप्टी लीगल एड डिफेंस काउंसिल के 1 पद और असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल के 1 पद पर दो वर्षीय संविदा पर नियुक्ति की जाएगी। संविदा अवधि कार्यप्रदर्शन के आधार पर बढ़ाई जा सकेगी। पात्र अभ्यर्थी निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र भरकर आवश्यक दस्तावेजों के साथ 6 दिसंबर 2025 को शाम 5 बजे तक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय में जमा कर सकते हैं। अंतिम तिथि के बाद प्राप्त आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। विस्तृत विवरण, पात्रता ...