देवरिया, दिसम्बर 20 -- देवरिया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में सदर तहसील के मलवाबर, पकहां, रानीघाट, सुरौली व मुकुंदपुर में विधिक सहायता केंद्र (लीगल एड क्लीनिक) का उद्घाटन अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मनोज कुमार तिवारी द्वारा किया गया। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा कि विधिक सहायता केन्द्र (लीगल एड क्लीनिक) पर आम जनमानस के विधिक अधिकारों का संरक्षण होगा। जिससे ग्राम पंचायत स्तर पर ही छोटे-मोटे अपराधों, लड़ाई-झगड़ों और हिंसाओं का समाधान सुनिश्चित किया जा सकेंगा। तहसीलदार देवरिया कृष्ण कुमार मिश्र द्वारा शासन के द्वारा संचालित योजनाओं के बारें में भी प्रकाश डाला गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...