नई दिल्ली, जून 30 -- बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और साउथ के सुपरस्टार एक्टर प्रभास और विष्णु मान्चु जैसे सितारों से सजी फिल्म 'कन्नप्पा' रिलीज के साथ ही पायरेसी की शिकार हो गई है। फिल्म को लेकर काफी बज बनाया गया था और फैंस इसे लेकर काफी एक्साइटेड थे। थिएटर्स में 27 जून को रिलीज हुई इस फिल्म की पायरेटेड कॉपी इंटरनेट पर आई तो मेकर्स ने भी सख्त एक्शन लिया और यूट्यूब, इंस्टाग्राम, फेसबुक और X जैसी साइटों से ढेरों लिंक हटवाए जिनके जरिए फिल्म फिल्म के पायरेटेड कॉपी बेची या सर्कुलेट की जा रही थीं।पायरेसी को लेकर मेकर्स ने लिया एक्शन मेकर्स ने हालांकि काफी जल्द एक्शन लिया लेकिन बावजूद इसके फिल्म के बिजनेस पर असर पड़ने के कयास लगाए जा रहे हैं। अभी तक 30,000 के करीब ऐसे लिंक सोशल मीडिया से हटाए जा चुके हैं, जिनके जरिए फिल्म की पायरेटेड कॉपियां शेयर क...