हल्द्वानी, अक्टूबर 8 -- कालाढूंगी। नगर के वार्ड नंबर 6 में बने पेयजल टैंक में लीकेज की खबर पर नगर पालिका अध्यक्ष रेखा कत्यूरा मौके पर पहुंचीं। उन्होंने देखा कि पूरे टैंक से रिसाव हो रहा है। जिससे टैंक के नीचे जलभराव की स्थिति बनी हुई है। टैंक के पिलर में भी दरारें दिखाई देने लगी हैं। जिससे इसकी मजबूती पर सवाल उठने लगे हैं। फिलहाल जो मुख्य पाइप लीकेज था उसको ठीक किया जा रहा था। अध्यक्ष रेखा कत्यूरा ने कहा कि यह पेयजल टैंक घनी आबादी वाले क्षेत्र में स्थित है। इसके पास ही एक प्राथमिक विद्यालय भी है। जिससे किसी भी समय बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। अध्यक्ष कत्यूरा ने मौके से ही जल संस्थान के अधिकारियों से फोन पर बातचीत कर टैंक की स्थिति की जानकारी दी। पुराने टैंक को ध्वस्त कर नए टैंक के निर्माण करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...