इटावा औरैया, मई 15 -- इटावा, संवाददाता। हर घर नल योजना अधिकांश गांवों में कारगर साबित नहीं हो रही है। बदकनशाहपुर ग्राम पंचायत के तीन गांव टूटी पाइपलाइन परेशानी गांव वालों के लिए परेशानी की सबब बनी हुई है। ताखा क्षेत्र में इस ग्राम पंचायत में पानी की टंकी से जुड़े तीन गांवों की चार हजार की आबादी पिछले दो सालों से पेयजल संकट से जूझ रही है इसकी मुख्य वजह जगह-जगह से टूटी और जर्जर हो चुकी पाइप लाइन है जिससे पानी नहीं पहुंच पा रहा है। बदकनशाहपुर भरतपुर कला और भगवानपुर गांवों को पानी की टंकी से जोड़कर जलापूर्ति की व्यवस्था की गई थी। पाइप लाइन कई स्थानों से टूटी पड़ी होने से एक बूंद पानी भी टंकी से नहीं पहुंच पा रहा है। बर्ष 2017-18 में करोड़ों रुपए की लागत से बनाई गई पानी टंकी में शुरू से ही लीकेज की समस्या थी जिसे पंचायत को हैंडओवर कर दिया गया ली...