पिथौरागढ़, फरवरी 16 -- गंगोलीहाट, संवाददाता। नगर के राजकीय इंटर कॉलेज के समीप गधेरे में लीकेज पाइप लाइन को दुरस्त करने को राष्ट्रीय राजमार्ग की सड़क खोदनी होगी। अपर सहायक अभियंता आरके आर्या ने जल संस्थान के ईई को पत्र भेजा है। जिसमें उनका कहना है कि स्कूल के समीप एनएच 309ए के अंदर कहीं लीकेज होने की जानकारी सामने आई है। उक्त पाइपलाइन को कई बार विभागीय कर्मचारियों ने मरम्मत करने की कोशिश की, लेकिन पाइप लाइन राष्ट्रीय राजमार्ग के अंदर होने के कारण मरम्मत कार्य नहीं किया जा सका। पाइपलाइन के मरम्मत के लिए सड़क को 60 मीटर लंबाई में खोदना होगा, ताकि लीकेज का पता लगाया जा सके। राजमार्ग कटिंग की अनुमति प्राप्त होने के उपरांत ही मार्ग कटिंग किए जाने की कार्रवाई किया जाना संभव होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...