धनबाद, अप्रैल 12 -- धनबाद, संवाददाता वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में शुक्रवार को मैथन से रॉ वाटर आना शुरू हो गया। स्टीलगेट जलमीनार से आपूर्ति हुई। इससे क्षेत्र में रह रहे लोगों को राहत मिली। वहीं 18 जलमीनारों से आपूर्ति बाधित रही। इससे साढ़े पांच लाख से अधिक लोगों को लगातार दूसरे दिन सप्लाई पानी नहीं मिला। इससे स्थानीय लोगों को विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ा। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के जेई डीएन महतो का कहना है कि मेन राइजिंग पाइप की रिपेयरिंग कर दी गई है। शनिवार को सभी जलमीनारों से आपूर्ति की जाएगी। प्लांट में मैथन से रॉ वाटर भेलाटांड़ वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में आना शुरू हो गया। देर रात तक पानी फिल्टर कर सभी जलमीनारों में पहुंचा कर सुबह आपूर्ति की जाएगी। जेई का कहना है कि मैथन से गोविंदपुर के बीच कुल तीन जगहों पर पाइप लीक थी। गोविंदपुर वन ...