शामली, अगस्त 18 -- कस्बे के मोहल्ला शेखजादगान में नगर पालिका की लापरवाही एक बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती थी। पानी की टंकी से जुड़ी पाइपलाइन में लीकेज होने के चलते आधा दर्जन से अधिक मकानों में दरारें आ गईं, जिससे स्थानीय निवासियों में भय का माहौल व्याप्त हो गया। मोहल्ला शेखजादगान के निवासी इनाम, आरिफ, शाहनवाज, अरशद, अब्दुल्ला, वरिश और प्रदीप ने जानकारी दी कि नगर पालिका द्वारा पानी की सप्लाई के लिए टंकी स्थापित की गई थी, लेकिन उसकी पाइपलाइन में लीकेज हो गया। लगातार हो रहे जल रिसाव से कई मकानों की नींव प्रभावित हुई और दीवारों में दरारें आ गईं। स्थानीय लोगों ने तुरंत नगर पालिका प्रशासन को मामले की जानकारी दी। सूचना मिलते ही पालिका की टीम मौके पर पहुंची और लीकेज पाइप की मरम्मत की। मरम्मत के बाद मोहल्लेवासियों ने कुछ राहत की सांस ली, लेकिन मका...