कौशाम्बी, मई 9 -- कौशाम्बी ब्लॉक के म्योहर गांव में बिछी पाइप लाइन में जगह-जगह लीकेज हो गया है। इसके चलते लोगों के घरों में गंदे पानी की जलापूर्ति हो रही है। ग्राम पंचायत सचिव के गांव नहीं आने से समस्या का निदान नहीं हो पा रहा है। म्योहर गांव में बनी पानी टंकी की पाइप लाइन में लगे घटिया पाइप पूरी तरह से जर्जर होकर फट गए हैं। इसके चलते गांव स्थित हनुमत अस्पताल के सामने, पानी टंकी के ठीक बगल व संचवारा मार्ग तिराहा समेत दर्जनभर स्थानों पर लीकेज है। आपूर्ति बंद होने के बाद लीकेज का गंदा पानी पुन: पाइप में जाकर जमा हो जाता है। इसके बाद सुबह-शाम जब भी जलापूर्ति की जाती है तो घरों में पहले गंदा पानी पहुंचता है। सेक्रेटर है कि ग्रामीणों की समस्या को सुनने का नाम ही नहीं ले रहा है। इससे ग्रामीणों में नाराजगी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...