हमीरपुर, मई 4 -- मौदहा। कस्बे के मलीकुआं चौराहा नई बस्ती में रविवार सुबह खाना बनाते समय रसोई गैस सिलेंडर में लीकेज से आग लग गई। आग पल भर में विकराल हो गई। मकान के अलग-अलग चार कमरों में रहने वाले परिवारों की गृहस्थी जलकर खाक हो गई। किराएदार जान बचाकर कमरों से निकल भागे। आगजनी के दौरान अलग-अलग समय में दो सिलेंडरों में विस्फोट होने से आग और भी ज्यादा भड़क गई। घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग से लाखों का नुकसान हुआ है। कस्बा निवासी अरमान का मलीकुआं चौराहा में मकान है। इसमें किरायेदार रहते हैं। रविवार की सुबह किरायेदार यासीन के कमरे में खाना बन रही थी, तभी लीकेज सिलेंडर से आग लग गई। जो थोड़ी ही देर में विकराल हो गई। यासीन का परिवार चीखते-चिल्लाते हुए बाहर को भागा। तब तक इसी मकान के दूसरे कमरों में रहने वाले परिवारों के सदस्य भी भड़क...