रांची, नवम्बर 25 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। रांची के कमड़े रिंग रोड निवासी ऋषि कुमार ने लीकर बार में हुए हंगामे के बाद अरगोड़ा थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसमें आरोप लगाया है कि एक ग्रुप के लोगों को पैसे देने से इंकार करने पर उन लोगों ने उनके साथ मारपीट और लूटपाट की है। ऋषि ने आवेदन में कहा कि वह 22 नवंबर की रात लीकर बार में शराब पी रहा था। इसी दौरान सात से आठ की संख्या में एक ग्रुप के लोग पहुंचे। वह ग्रुप बार में डांस कर रहे थे। इसी दौरान उस ग्रुप का एक व्यक्ति उनके पास पहुंचा। पैसे की डिमांड की। इंकार करने पर आरोपी ने बीयर की बोतल तोड़कर उनके सिर पर मार दिया। चेहरे को नाखून से नोंच दिया। मोबाइल छीनकर पटक दिया। साथ ही उनकी अंगुली से चांदी का अंगूठी भी छीन ली। बार में मौजूद ग्राहकों ने पुलिस को बुलाया। इधर, दर्ज प्राथमिकी के आधार...