देवरिया, जुलाई 2 -- देवरिया, निज संवाददाता पुलिस लाइन में महिला रिक्रूटों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। 22 जुलाई से महिला रिक्रूटों का आगमन शुरू होगा। इनकी सुविधाओं के लिए अब पुलिस लाइन के अंदर कैंटीन खोलने की तैयारी है। जल्द ही इस प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा। हाल ही में पुलिस के आरक्षी पद की भर्ती प्रक्रिया पूरी की गई है और 17 जून से प्रशिक्षण चल रहा है। देवरिया जनपद के लिए 914 रिक्रूट आवंटित किए गए हैं। जिसमें अयोध्या से 83, आजमगढ़ से 251, गाजीपुर से 331, सुल्तानपुर से 99 रिक्रूट शामिल हैं। 22 जुलाई से पुलिस लाइन में गैर जनपद से 500 महिला रिक्रूट आ रही हैं। इसके बाद इनका नौ माह का प्रशिक्षण पुलिस लाइन में पूरा किया जाएगा। पुलिस लाइन में प्रशिक्षण के लिए आ रही महिला रिक्रूटों के लिए कैंटीन खोला जाएगा, ताकि वह सामान की खरीदारी करने के लिए ...