नई दिल्ली, अगस्त 14 -- Sawaliya Foods Products shares: सावलिया फूड्स प्रोडक्ट्स के शेयर आज गुरुवार, 14 अगस्त को शेयर बाजार में लिस्ट हो गए। कंपनी के शेयरों की एनएसई पर जबरदस्त लिस्टिंग हुई है। सावलिया फूड्स के शेयर अपने आईपीओ प्राइस Rs.120 के मुकाबले 90 पर्सेंट प्रीमियम के साथ 228 रुपये पर लिस्ट हुए। लिस्टिंग के तुरंत बाद यह शेयर 239.40 रुपये पर पहुंच गया। यानी पहले ही दिन 100 पर्सेंट तक का मुनाफा हो गया। हालांकि, बाद में इसमें जमकर मुनाफावसूली हुई और 5 पर्सेंट तक टूटकर 216.60 रुपये पर आ गया था।जबरदस्त मिला था रिस्पॉन्स बता दें कि सावलिया फूड्स प्रोडक्ट्स के आईपीओ को निवेशकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था और इश्यू को तीन दिन में 13.32 गुना सब्सक्राइब किया गया था। खुदरा निवेशक वर्ग को 8.92 गुना, गैर-संस्थागत निवेशक (एनआईआई) कोटा को 20.11 गु...