नई दिल्ली, मार्च 5 -- Shreenath Paper share price: श्रीनाथ पेपर का आईपीओ आज बुधवार को शेयर बाजार में लिस्ट हो गया। कंपनी के शेयरों की बेहद खराब लिस्टिंग हुई। श्रीनाथ पेपर के शेयर आज एनएसई एसएमई पर अपने आईपीओ प्राइस बैंड 44 रुपये के मुकाबले 20% डिस्काउंट के साथ 35.20 रुपये पर लिस्ट हुए। लिस्टिंग के बाद इसमें 5% का लोअर सर्किट लग गया और यह शेयर 33.44 रुपये पर आ गए। बता दें कि श्रीनाथ पेपर का आईपीओ निवेश के लिए मंगलवार, 25 फरवरी को खुला था और शुक्रवार, 28 फरवरी को बंद हुआ था। इसका प्राइस बैंड Rs.44 प्रति इक्विटी शेयर पर तय किया गया था, जिसमें प्रत्येक का फेस वैल्यू Rs.10 था।क्या है डिटेल निवेशक न्यूनतम 3,000 इक्विटी शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं, उसके बाद 3,000 शेयरों की वृद्धि के साथ आगे की बोली लगाने की अनुमति थी। बोली के तीसरे यानी अंति...