नई दिल्ली, फरवरी 21 -- Shanmuga Hospital IPO Listing: शनमुगा अस्पताल का आईपीओ आज शुक्रवार को शेयर बाजार में लिस्ट हो गया। कंपनी के शेयरों की आज शुक्रवार, 21 फरवरी को बाजार में सपाट शुरुआत हुई। बीएसई एसएमई पर यह शेयर Rs.54 प्रति शेयर पर लिस्ट हुए, जो आईपीओ प्राइस के समान ही था। लिस्टिंग के बाद स्टॉक गिरकर Rs.51.30 पर आ गया और इसमें 5% का लोअर सर्किट लग गया।13 फरवरी को खुला था IPO बता दें कि आईपीओ 13 फरवरी से 17 फरवरी तक बोली के लिए खुला था और इसमें 2.51 गुना बोलियां आईं। रिटेल हिस्से को 4.41 गुना बुक किया गया, जबकि गैर-संस्थागत निवेशक (एनआईआई) हिस्से को 0.6 गुना सब्सक्राइब किया गया। Rs.20.62 करोड़ का आईपीओ पूरी तरह से 38.18 लाख शेयरों का ताजा इश्यू था। आईपीओ की कीमत Rs.54 प्रति शेयर थी। कंपनी आईपीओ से जुटाई गई राशि का इस्तेमाल अतिरिक्त चिक...