नई दिल्ली, जुलाई 2 -- Supertech EV IPO: इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर और ई-रिक्शा निर्माता सुपरटेक ईवी का आईपीओ आज शेयर बाजार में लिस्ट हो गया। कंपनी के शेयरों की बीएसई पर लिस्टिंग हुई। सुपरटेक ईवी आईपीओ ने आज, 02 जुलाई को बाजार में खराब शुरुआत की। कंपनी के शेयर Rs.92 के आईपीओ प्राइस के मुकाबले 20% की भारी छूट के साथ Rs.73.60 पर लिस्ट हुआ। कमजोर बाजार शुरुआत के बाद शेयर में 5% की और गिरावट आई और यह दिन के सबसे निचले स्तर Rs.69.92 प्रति शेयर पर आ गया था।4 गुना से अधिक हुआ था सब्सक्राइब बता दें कि इस आईपीओ को निवेशकों द्वारा ठीक ठाक रिस्पॉन्स मिला था। इश्यू को तीन दिन में 4.40 गुना सब्सक्राइब किया गया था। इसमें 30.85 लाख शेयरों के मुकाबले 1.3 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां आईं। रिटेल निवेशक सेगमेंट को 7.06 गुना सब्सक्राइब किया गया, जबकि गैर-संस्थागत नि...