नई दिल्ली, जनवरी 28 -- Hindustan copper stock: स्टॉक मार्केट में लिस्टेड कंपनी-हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (HCL) के शेयर को खरीदने की लूट सी मची हुई है। सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार को ट्रेडिंग के दौरान कंपनी के शेयर 15 प्रतिशत से अधिक उछल गए। ट्रेडिंग के दौरान शेयर की कीमत 641.60 रुपये तक पहुंच गई। यह 52 हफ्ते का हाई प्राइस भी है। वहीं, कारोबार के अंत में 12.53% बढ़कर 632.70 रुपये पर बंद हुआ। यह लगातार तीसरा कारोबारी सत्र रहा जब शेयर में मजबूत बढ़त दर्ज की गई। बता दें कि साल 2026 में अब तक यह शेयर करीब 21 प्रतिशत की बढ़त दिखा चुका है।शेयर में तेजी के कारण हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड शेयर में आई इस तेजी के पीछे दो बड़े कारण माने जा रहे हैं। पहला, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कॉपर (तांबा) की कीमतों में जारी रैली और दूसरा, कंपनी को मध्य प्रदेश में नए कॉपर...