नई दिल्ली, जनवरी 15 -- मिनीरत्न कंपनी भारत कोकिंग कोल लिमिटेड के आईपीओ पर लोगों ने जमकर दांव लगाया है। कंपनी के आईपीओ ने एक नया रिकॉर्ड बना दिया है। भारत कोकिंग कोल के शेयर अब ग्रे मार्केट में दहाड़ रहे हैं। भारत कोकिंग कोल के शेयर 60 पर्सेंट से ऊपर के प्रीमियम के साथ ग्रे मार्केट में कारोबार कर रहे हैं। मौजूदा ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) बंपर लिस्टिंग का इशारा कर रहा है। मिनीरत्न कंपनी के शेयर 19 जनवरी को BSE और NSE पर लिस्ट होंगे। 23 रुपये का शेयर 14 रुपये पहुंच गया ग्रे मार्केट प्रीमियमभारत कोकिंग कोल लिमिटेड के आईपीओ में शेयर का दाम 23 रुपये है। वहीं, ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर 14 रुपये के प्रीमियम पर कारोबार कर रहे हैं। अगर मौजूदा ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) के हिसाब से देखें तो भारत कोकिंग कोल के शेयर 37 रुपये पर बाजार में लिस्ट...