नई दिल्ली, दिसम्बर 14 -- K.V. Toys India IPO: के.वी. टॉयज इंडिया आईपीओ का SME IPO कल यानी सोमवार को शेयर बाजार में लिस्ट होने को तैयार है। इस बीच कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में Rs.130 प्रीमियम पर पहुंच गए। निवेशकों के बीच जबरदस्त हिट साबित हुआ है। यह इश्यू कुल 352.63 गुना सब्सक्राइब हुआ, जो अपने आप में एक बड़ा आंकड़ा है। कंपनी ने जहां सिर्फ 11,11,200 शेयर ऑफर किए थे, वहीं इसके मुकाबले करीब 39.18 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिलीं। निवेशकों की मजबूत दिलचस्पी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हर कैटेगरी में बंपर सब्सक्रिप्शन देखने को मिला। खासतौर पर छोटे निवेशकों से लेकर बड़े निवेशकों तक सभी ने इस IPO में जमकर दांव लगाया।किस कैटेगरी से कितना सब्सक्रिप्शन अगर कैटेगरी वाइज बात करें तो QIB यानी क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स का हिस्सा 1...