नई दिल्ली, दिसम्बर 10 -- लग्जरी टाइम के शेयर गुरुवार 11 दिसंबर को बाजार में लिस्ट होंगे। लिस्टिंग से ठीक पहले लग्जरी टाइम के शेयर ग्रे मार्केट में दहाड़ रहे हैं। कंपनी के शेयर बुधवार 10 दिसंबर को करीब 121 पर्सेंट के प्रीमियम के साथ ग्रे मार्केट में कारोबार कर रहे हैं। लग्जरी टाइम के शेयरों का मौजूदा ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) जबरदस्त लिस्टिंग का इशारा कर रहा है। लग्जरी टाइम लिमिटेड स्विस लग्जरी वॉचेज के डिस्ट्रीब्यूशन, मार्केटिंग, रिटेलिंग और ऑफ्टर-सेल्स सर्विसिंग का काम करती है। कंपनी के आईपीओ का टोटल साइज 18.74 करोड़ रुपये तक का था। लग्जरी टाइम का आईपीओ दांव लगाने के लिए 4 दिसंबर को खुला था और यह 8 दिसंबर तक ओपन रहा। IPO में 82 रुपये का शेयर, 99 रुपये पहुंच गया GMPलग्जरी टाइम के आईपीओ में शेयर का दाम 82 रुपये है। वहीं, ग्रे मार्केट में...