नई दिल्ली, जुलाई 20 -- Anthem Biosciences IPO: एंथम बायोसाइंसेज लिमिटेड के आईपीओ कल शेयर बाजार में लिस्ट होगा। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग बीएसई और एनएसई पर होगी। इससे पहले आज ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर Rs.175 के प्रीमियम पर पहुंच गए। यानी यह आईपीओ प्राइस 570 रुपये के मुकाबले 30% प्रीमियम पर लिस्ट हो सकता है। बता दें कि कंपनी के आईपीओ को बोली के तीसरे और अंतिम दिन तक 63.86 सब्सक्राइब किया गया।किस सेगमेंट से कितनी बोलियां एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, आरंभिक शेयर बिक्री में 2,81,44,34,740 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं, जबकि प्रस्तावित शेयरों की संख्या 4,40,70,682 थी। पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के हिस्से को 182.65 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों की कैटेगरी को 42.35 गुना सब्सक्राइब किया गया। खुदरा व्यक्तिगत ...