नई दिल्ली, अक्टूबर 20 -- Midwest IPO Allotment, GMP: नैचुरल स्टोन कंपनी मिडवेस्ट लिमिटेड के शेयरों की अलॉटमेंट प्रक्रिया सोमवार, 20 अक्टूबर को फाइनल होने की संभावना है। कंपनी के IPO में बोली लगाने वाले आवेदकों को उनके फंड डेबिट या IPO मैंडेट रिवोकेशन से जुड़ी जानकारी सोमवार या फिर दिवाली की छुट्टियों के बाद 23 अक्टूबर, गुरुवार तक मिलने की उम्मीद है। बता दें कि मिडवेस्ट के IPO को निवेशकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी। बता दें कि कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में Rs.115 प्रीमियम पर उपलब्ध हैं। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 24 अक्टूबर को बीएसई और एनएसई पर होगी। बता दें कि 22 और 23 अक्टूबर को शेयर बाजार बंद है। कितना हुआ था सब्सक्राइब मिडवेस्ट के इश्यू को कुल 87.89 गुना सब्सक्रिप्शन मिला और इसे 23.08 लाख से अधिक एप्लिकेशन प्राप्त हुईं। निवेशकों ...