नई दिल्ली, जुलाई 1 -- Globe Civil Projects IPO Listing Today: सिविल कंस्ट्रक्शन और इंफ्रा डेवलपमेंट कंपनी ग्लोब सिविल प्रोजेक्ट्स के आईपीओ आज मंगलवार, 1 जुलाई को शेयर बाजार में लिस्ट हो गया। कंपनी के शेयरों की बीएसई और एनएसई पर लिस्टिंग हुई। बीएसई पर यह शेयर 71 रुपये के आईपीओ प्राइस के मुकाबले करीबन 29% प्रीमियम के साथ 91.10 रुपये पर लिस्ट हुआ। वहीं, एनएसई पर कंपनी के शेयर 26% प्रीमियम के साथ 90 रुपये पर लिस्ट हुए। बता दें कि इस इश्यू को निवेशकों द्वारा जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। बोली के तीसरे दिन इश्यू को 86.03 गुना सब्सक्राइब किया गया था।क्या है डिटेल एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, 119 करोड़ रुपये के आईपीओ में 1,17,32,392 शेयरों की पेशकश पर 1,00,93,92,392 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं। गैर-संस्थागत निवेशकों के हिस्से को 143.14 गुना सब...