नई दिल्ली, दिसम्बर 4 -- एक्साटो टेक्नोलॉजीज के शेयर ग्रे मार्केट में धमाल मचाए हुए हैं। कंपनी के शेयरों के लिए अब असल परीक्षा की घड़ी आ गई है। एक्साटो टेक्नोलॉजीज के शेयर शुक्रवार 5 दिसंबर को बाजार में लिस्ट होने हैं। बड़े सवाल यही हैं कि क्या एक्साटो टेक्नोलॉजीज के शेयर लिस्टिंग पर भी ग्रे मार्केट जैसा दमदार परफॉर्मेंस दिखा पाएंगे? क्या कंपनी के शेयर पहले ही दिन निवेशकों का पैसा दोगुना कर पाएंगे? मौजूदा ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) के हिसाब से देखें तो जिन निवेशकों को आईपीओ में कंपनी के शेयर मिले हैं, उन्हें लिस्टिंग पर तगड़े फायदे की उम्मीद दिख रही है। एक्साटो टेक्नोलॉजीज के शेयर गुरुवार को दोपहर 3 बजे 126 पर्सेंट से ज्यादा के प्रीमियम के साथ कारोबार कर रहे हैं। IPO में 140 रुपये का शेयर, 177 रुपये पहुंच गया GMPएक्साटो टेक्नोलॉजीज (Exato...