नई दिल्ली, नवम्बर 8 -- Lenskart IPO: आईवियर की दिग्गज कंपनी लेंसकार्ट के आईपीओ की लिस्टिंग का इंतजार है। इस बीच, आईपीओ को लेकर एक ब्रोकरेज ने ऐसी बात कही है जिससे निवेशकों की टेंशन बढ़ सकती है। दरअसल, एंबिट कैपिटल ने लेंसकार्ट आईपीओ के लिए "सेल" रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने लेंसकार्ट शेयर के लिए Rs.337 का टारगेट प्राइस तय किया है, जो आईपीओ के टॉप-एंड प्राइस Rs.402 प्रति शेयर से 16 फीसदी की गिरावट दिखाता है। इस बीच, आईपीओ ग्रे मार्केट प्रीमियम भी गिर गया है। यह प्रीमियम अपने चरम पर Rs.120 से घटकर लगभग Rs.15 रह गया है। यह आईपीओ की लिस्टिंग में केवल 3 से 4 प्रतिशत की वृद्धि को दिखाता है।कितना सब्सक्रिप्शन? लेंसकार्ट सॉल्यूशंस लिमिटेड के आईपीओ को शेयर बिक्री के अंतिम दिन 28.26 गुना सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ। एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, 7,278 करोड...