नई दिल्ली, जनवरी 31 -- Bonus Alert: ग्रीनलैम इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर (Greenlam Industries Ltd) आज शुक्रवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। दरअसल, कंपनी के बोर्ड ने 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर को मंजूरी दे दी है। इसका मतलब यह है कि कंपनी रिकॉर्ड डेट तक शेयरधारकों द्वारा रखे गए प्रत्येक एक शेयर के लिए एक फ्री शेयर जारी करेगी। एक्सचेंज फाइलिंग में कहा गया है कि बोनस इश्यू की रिकॉर्ड डेट अभी तक तय नहीं की गई है। बता दें कि कंपनी इस साल अपने लिस्टिंग के 10 साल को सेलिब्रेट कर रही है। इस मौके पर बोनस शेयर का ऐलान किया है।पहली बार बोनस शेयर दे रही कंपनी एक्सचेंजों पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, कंपनी पहली बार बोनस शेयर देने जा रही है। हालांकि, कंपनी ने इससे पहले डिविडेंड दिया है और स्टॉक स्प्लिट भी किया है, लेकिन इसने पहले कभी बोनस शेयर जारी ...