नई दिल्ली, फरवरी 13 -- पीएन गाडगिल ज्वैलर्स के शेयरों में गुरुवार को तूफानी तेजी आई है। ज्वैलरी कंपनी के शेयर 10 पर्सेंट के उछाल के साथ BSE में 621 रुपये पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों में यह तेज उछाल तगड़े मुनाफे के बाद आया है। पीएन गाडगिल ज्वैलर्स ने शेयर बाजार में लिस्टिंग के बाद अपने पहले तिमाही नतीजे पेश किए हैं। दिसंबर 2024 तिमाही में कंपनी का परफॉर्मेंस शानदार रहा है। पीएन गाडगिल ज्वैलर्स के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 843.80 रुपये है। कंपनी को हुआ है 86 करोड़ रुपये का प्रॉफिटपीएन गाडगिल ज्वैलर्स को चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में 86 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 49 पर्सेंट बढ़ा है। वहीं, अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 23.5 पर्सेंट बढ़कर 2,435 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी ...