नई दिल्ली, नवम्बर 20 -- PhysicsWallah IPO: फिजिक्सवाला (PhysicsWallah) के शेयरों में 20 नवंबर को 15% से अधिक की भारी गिरावट दर्ज की गई। कंपनी के शेयर आज 121.15 रुपये के इंट्रा डे लो पर आ गया था। यह लगातार दूसरे सत्र में बड़ी गिरावट है, जबकि कंपनी का मार्केट डेब्यू काफी मजबूत रहा था। लिस्टिंग के सिर्फ तीन ट्रेडिंग सेशन में ही शेयर अपने लिस्टिंग प्राइस से 16% नीचे आ गया है। इसके बावजूद, स्टॉक अभी भी IPO प्राइस Rs.109 से करीब 11% ऊपर बना हुआ है।निवेशकों को 12,000 करोड़ का नुकसान फिजिक्सवाला का मार्केट कैप आज Rs.35,000 करोड़ के नीचे फिसल गया, जो इसकी लिस्टिंग के दिन के लगभग Rs.46,300 करोड़ के मुकाबले काफी कम है। इसका मतलब है कि कंपनी के मार्केट-कैप में तीन दिन में लगभग Rs.12,000 करोड़ का नुकसान हुआ है। कंपनी के शेयर 18 नवंबर को NSE पर Rs.145 ...