नई दिल्ली, जुलाई 3 -- लिस्टिंग के बाद दूसरे दिन भी HDB फाइनेंशियल के शेयर धमाल मचा रहे हैं। सुबह के कारोबार में HDB फाइनेंशियल के शेयर 4.58% उछाल के साथ Rs.879.45 पर पहुंच गए। इससे कंपनी का मार्केट कैप भी Rs.73,000 करोड़ के करीब पहुंच गया। गुरुवार को यह उछाल लिस्टिंग के पहले दिन 13.63% प्रीमियम के बाद आई है।HDFC बैंक का बड़ा एक्जिट शेयर में आए इस उछाल का फायदा एचडीएफसी बैंक ने उठाया और Rs.9,814 करोड़ की बिक्री कर प्रॉफिट बुक किया। HDFC बैंक ने अपने सहायक एनबीएफसी में 13.51 करोड़ शेयर (ओएफएस के तहत) बेचे। शेयरों की बिक्री Rs.740 प्रति शेयर (इश्यू प्राइस) पर आईपीओ में हुई। डील के बाद HDFC बैंक की हिस्सेदारी 74.19% रह गई है।लिस्टिंग डे का जलवा 2 जुलाई को बीएसई पर HDB फाइनेंशियल के शेयर का शुरुआती भाव Rs.835 था। यह इश्यू प्राइस से 12.83% ऊपर ...