नई दिल्ली, जनवरी 9 -- E To E Transportation Infrastructure Share: ई टू ई ट्रांसपोर्टेशन इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर में बाजार में शानदार एंट्री के बाद लगातार तेजी देखी जा रही है। कंपनी के शेयर में आज 5 पर्सेंट का अपर सर्किट लगा और यह 309.90 रुपये पर पहुंच गया। इसी के साथ यह शेयर अपने लिस्टिंग डे से अब तक अपने प्राइस बैंड के मुकाबले 77 पर्सेंट चढ़ गया है। बता दें कि कंपनी के शेयर एनएसई के इमर्ज प्लेटफॉर्म पर आईपीओ प्राइस से करीब 90% प्रीमियम पर लिस्ट हुए थे। जहां आईपीओ का प्राइस बैंड 164 से 174 रुपये प्रति शेयर था, वहीं लिस्टिंग के दिन शेयर 330.60 रुपये पर खुले। 84 करोड़ रुपये के इस आईपीओ को निवेशकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था और यह इश्यू कुल 527 गुना सब्सक्राइब हुआ। लिस्टिंग के बाद कंपनी का मार्केट कैप करीब 599 करोड़ रुपये पहुंच गया था।कंपन...