नई दिल्ली, नवम्बर 21 -- PhysicsWallah share price: तीन दिन पहले शेयर बाजार में एंट्री लेने वाली एडुटेक कंपनी फिजिक्सवाला के शेयर बिकवाली मोड में चले गए हैं। शुक्रवार को एक बार फिर इस शेयर को बेचने की होड़ सी थी। ट्रेडिंग के दौरान शेयर 149 रुपये के हाई से करीब 5 फीसदी लुढ़ककर 136 रुपये पर आ गया। हालांकि, 18 नवंबर को जब शेयर की लिस्टिंग हुई थी तब यह अपने आईपीओ इश्यू प्राइस के मुकाबले प्रीमियम पर था। इसके बाद से निवेशक मुनाफावसूली वाले मोड में चले गए और शेयर बिखर गया।आईपीओ का इश्यू प्राइस और लिस्टिंग फिजिक्सवाला का शेयर कारोबार के पहले दिन मंगलवार को अपने इश्यू प्राइस 109 रुपये के मुकाबले 42 प्रतिशत से अधिक बढ़त के साथ बंद हुआ। बीएसई पर इसके शेयर ने इश्यू प्राइस से 31.28 प्रतिशत की बढ़त के साथ 143.10 रुपये पर शुरुआत की। बाद में यह 48.66 प्रत...