चाईबासा, अप्रैल 25 -- चाईबासा। टोन्टो प्रखंड के लिसिमोती में खराब 25 केवीए का ट्रांसफॉर्मर बदले जाने की मांग को लेकर पंचायत की मुखिया दीपिका लागुरी ने विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने कहा कि ट्रांसफॉर्मर दो माह से खराब है। 50 से अधिक ग्रामीण परिवार अंधेरे में रहने को विवश हैं। पंचायत के कुछ गांव में विद्युत आपूर्ति के कार्य भी अधूरे हैं। उन्होंने कार्यपालक अभियंता से जल्द विद्युत आपूर्ति बहाल करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...