मेरठ, जुलाई 1 -- लिसाड़ी गेट की शौकीन गार्डन कॉलोनी निवासी चार बहनें 28 जून की दोपहर एक साथ लापता हो गईं। परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन कोई जानकारी नहीं लगी। पुलिस को सूचना दी गई और 29 जून को मुकदमा दर्ज कराया गया। छानबीन की तो चारों की लोकेशन कलियर में मिली। सभी बहनों को कलियर से बरामद किया गया। शौकीन गार्डन निवासी गुलफाम ने बताया कि उनकी बेटी सानिया 16 साल की है। गाजियाबाद निवासी साढू इमरान की दो बेटियां फरहा और फरहाना दोनों ही यहीं शौकीन गार्डन में साथ रहती है। इसके अलावा तारापुरी निवासी साढू अकबर की बेटी सोफिया भी बाकी तीनों बहनों के साथ इरा गार्डन कॉलोनी में कुछ घरों में साफ-सफाई का काम करती है। चारों बहनें 28 जून को लापता हो गई थी। छानबीन की तो पता चला कि चारों बहनें एक साथ निकली थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...