मेरठ, मई 22 -- बुधवार शाम आई आंधी और बारिश ने शहर को तहस नहस कर दिया। लिसाड़ीगेट में एक मकान गिर गया। यह काफी पुराना मकान बताया जा रहा है। एकाएक गिरे मकान के मलबे ने बचने का मौका नहीं दिया और दो महिलाएं दब गईं। उनके चीखने चिल्लाने की आवाज पर आस पास के लोग एकत्र हो गए। उन्होंने किसी तरह एक दूसरे की मदद से महिलाओं को बाहर निकाला और उपचार के लिए भिजवाया। यहां कुछ और जगह भी नुकसान की जानकारी मिली है। हालांकि पुलिस पुष्टि नहीं कर पाई है। यहां एक मकान में जन्मदिन का कार्यक्रम चल रहा था। आंधी व बारिश से टेंट गिर गया, जिससे वहां खलबली मच गई। दो दर्जन से ज्यादा स्थानों पर गिरे होर्डिंग-यूनिपोल बच्चापार्क, खूनीपुल, मेडिकल कॉलेज, कमिश्नरी, पांडव नगर, यूनीवर्सिटी रोड, किला रोड, साकेत, रुड़की रोड, कंकरखेड़ा, मलियाना, ट्रांसपोर्टनगर, जागृति विहार, शास्...