मेरठ, मई 22 -- मेरठ। आंधी और बारिश में बुधवार रात लिसाड़ी गेट के शाहजहां कॉलोनी में पांच मकान की छत गिर गई। इस दौरान कई लोग घायल हो गए। दूसरी ओर, समर गार्डन कॉलोनी में भी पेड़ गिरने से एक राहगीर युवक घायल हो गया। लिसाड़ी गेट की शाहजहां कॉलोनी गली-10 निवासी इरशाद ट्रैक्सी चालक है। इरशाद के मकान के पीछे ही युनूस का मकान है। आंधी और बारिश में युनूस के मकान की दूसरी मंजिल पर बनी दीवार और छत टूटकर इरशाद के मकान पर आ गिरी। इरशाद का मकान जमींदोज हो गया और अंदर मौजूद उसकी पत्नी अफशा और 16 साल की बेटी शारिबा मलबे में दब गए। लोगों ने किसी तरह से दोनों को मलबे से बाहर निकाला और हापुड़ रोड नर्सिंग होम में भर्ती कराया। दूसरी घटना शाहजहां कॉलोनी गली-9 में हुई। यहां पर शहजाद निवासी ढबाईनगर का 4 मंजिला मकान है, जिसमें पावरलूम फैक्ट्री लगाई हुई है। इसी मक...