मेरठ, सितम्बर 8 -- लिसाड़ीगेट की आरा मशीन वाली गली में दानिश थ्री स्टार का खौफ है। दानिश थ्री स्टार यानि दानिश, आमिर उर्फ जांडा व अकरम उर्फ मोटा। तीनों आते जाते लोगों से गाली गलौज करते हैं, विरोध पर मारपीट करते हैं। इससे लोग खौफ में हैं। शनिवार को तीनों ने एक युवक के घर के सामने नशा किया। विरोध करने पर उससे मारपीट कर तमंचे से फायरिंग कर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। तारापुरी निवासी जावेद ने बताया कि दानिश थ्री स्टार ग्रुप में दानिश के साथ उसके दो दोस्त आमिर, अकरम निवासी श्याम नगर हैं। आरोप है कि तीनों ने आतंक मचा रखा है। महिलाओं, लड़कियों से अभद्रता करते हैं। नशा करते हैं और विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की जाती है। शनिवार सुबह एक युवक पर तीनों ने तमंचे से फायरिंग कर दी। जावेद की तहरीर पर पुलिस ने तीनों के खि...