मेरठ, जुलाई 23 -- लिसाड़ी गेट क्षेत्र के लक्खीपुरा में मामूली कहासुनी को लेकर नगर निगम कर्मचारी के साथ दो भाइयों ने गाली-गलौच करते हुए मारपीट कर दी। कर्मचारियों ने थाने पर पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। लिसाड़ी गेट निवासी रोहित ने तहरीर देते हुए बताया कि वह नगर निगम में बीवीजी कंपनी में ई रिक्शा चालक के पद पर तैनात है। रोहित ने बताया कि वह नगर निगम का ई रिक्शा चलाकर डोर टू डोर कूड़ा उठाने जाता है। मंगलवार को वह लिसाड़ीगेट इलाके के वार्ड 77 के लक्खीपुरा में कूड़ा उठाने गया था। वहां रहने वाले प्यारे पुत्र शरीफ और उसके भाई आमिर ने उसके साथ मारपीट कर दी। कर्मचारी रोहित घायल हो गया। उधर, लिसाड़ीगेट थाना प्रभारी अशोक कुमार का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...