मेरठ, अगस्त 14 -- लिसाड़ी गेट की खुशहाल कॉलोनी में मकान में चोरी करने के लिए घुसे युवक को मंगलवार रात स्थानीय लोगों ने पकड़कर जमकर पीटा। इसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने पूछताछ के बाद रात को ही आरोपी को छोड़ दिया। बुधवार सुबह युवक से मारपीट और शरीर पर चोट दिखाने की कुछ वीडियो वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस आनन-फानन में युवक की तलाश में लगी और उसे थाने लाया गया। घायल युवक की मां की तहरीर पर छह लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया और दो को गिरफ्तार किया गया। खुशहाल कॉलोनी में सरफराज का मकान है। मंगलवार रात एक संदिग्ध बंद मकान में घुस गया था। आसपास के लोगों ने चोर का हल्ला मचा दिया। एक आरोपी को पकड़ लिया, जिसकी पहचान इरफान निवासी मदीना कॉलोनी हुई। सूचना पर दरोगा विशाल और पुलिस टीम पहुंची। इरफान को पुलिस पिल्लोखड़ी...